Kolkata Case: कोलकाता के RG Kar अस्पताल (Kolkata doctor case) की ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म (Kolkata case) और जान लेने के मामले में पूरे देश उबाल है. इसको लेकर जनता सड़कों पर है साथ-सता डॉक्टर्स भी लगातार सरकार को घेर रहे हैं तो वहीं सभी का मांग है कि इस मामले में जल्द इंसाफ किया जाए। पीड़ित डॉक्टर के लिए न्याय की मांग (Bengal bill) की जा रही है. इस बीच बंगाल विधानसभा (Bengal Assembly) के दो दिवसीय विशेष सत्र के आखिरी दिन आज (Aparajita Woman and Child Bill) ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) सरकार बिल पेश कर दिया है और ये पास हो गया है।. आईए बताते हैं आपको इस बिल की खास बातें
#Kolkatadoctorcase #AprajitaBill #CMMamataBanerjee #whatisaprajitabill #AparajitaBillExplained #bbengalbill